ACCOUNTANCY FIVE VVI SUBJECTIVE QUE
STION ANSWER
मानद भुगतान क्या है ?
मानद भुगतान वह भुगतान है जो संस्था द्वारा ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जों इसका कर्मचारी नहीं है जैसे – सचिव को मानद भुगतान ,किसी कलाकार को मानद भुगतान ,मानद भुगतान को आय व्यय खाता के डेबिट भाग में दिखाया जाता है
वसीयत क्या है ? (B.S.E.B 2019)
वसीयत वह राशी है जो अलाभकारी संस्था द्वारा किसी व्यक्ति के मरणोपरांत विल के कारण प्राप्त करता है यह पूंजीगत प्राप्ति है इसलिए इसे स्थिति विवरण में दिखाया जाता है
समर्पित निधि या आधार कोष क्या है ? (B.S.E.B 2019)
जब कोई बड़ी राशी किसी संस्था को कोई बड़ी सम्पति खरीदने के लिए दी जाती है तब उसे समर्पित या आधार कोष कहा जाता है


