ACCOUNTING FOR PARTNERSHIP CHAPTER 2 SUBJECTIVE VVI
- साझेदारी के क्या आशय
है ? (BSEB 2010,CBSE 2010.11)
- साझेदारी –
- साझेदारी की परिभासा – भारतीय साझेदारी अधिनियम 1932 की धारा 4 के अनुसार
- अर्थ -साझेदारी उन
व्यक्तियों के बिच एक सम्बन्ध है जो एक ऐसे व्यवसाय के लाभ को बाटने के लिए सहमत
है जिसका संचालन सबके द्वारा या उनमे से किसी एक के द्वारा किया जाता है.

Pic - इस परिभासा के अनुसार व्यक्तियों के किसी संघ को साझेदारी निर्धारित करने के लिए निम्लिखित तिन शर्तो का होना आवश्यक
- I. सभी साझेदारो के बिच अनुबंध होना जरुरी ह
- II. समझौता या ठहराव लाभ बाटने के उद्देश्य से होना चाहिए
- III. व्यवसाय का संचालन वे सभी मिलकर कर सकते है या इनमे से कोई एक या एक से अधिक कर सकते है
N.



hii
ReplyDeleteGood
Delete