उधमिता के लिए बाजार मूल्यांकन क्यों आवश्यक है ?
उत्तर
> उधमिता के लिए बाजार मूल्यांकन आवश्यक है क्यों की इस बात की तस्सली होनी
चाहिए की उक्त उत्पाद की मांग बाजार में विधमान है या नहीं | बजार मूल्यांकन के
अंतर्गत मांग ,पूर्ति वस्तु की लागत ,एवं मूल्य प्रतियोगिता नए परिवर्तन की सम्भावना
विज्ञानं एवं प्रचार पर प्रभाव आदि बातो पर अध्धयन किया जाता है

