लाभ न कमाने वाली संस्थाओ का मुख्या विशेस्ताए (main features or characteristics of not for profit organisation)

0

लाभ न कमाने वाली संस्थाओ का मुख्या विशेस्ताए( (main features or characteristics of not for profit organisation)

  1. आलाभकारी संस्थाओ का समाज तथा अपने सदस्य के कल्याण तथा सेवा के लिए की जाती है
  2.  ये संस्थाए कला धर्म शिक्षा खेल कूद के प्रचार प्रसार तथा प्रोहत्सहन के लिए   कार्य करती है
  3.  इनका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं बल्कि समाज की खिदमत करना होता है
  4.  इन संगठनो के कोष के प्रमुख स्त्रोत चंदा दान तथा सरकारी अनुदान\सहायता
  5.  इन संगठनो का प्रबंधन समिति या कार्यकारी समिति के द्वारा होता है जिनका गठन सदस्य द्वारा होता है
  6.  इन संस्थाओ द्वारा प्राप्ति एवं भुगतान खाता आय व्यय खाता तथा स्तिथि  विवरण चिठ्ठा तैयार  किया जाता है
  7. इन संस्थाओ के अधिशेष (आय का  व्यव पर अधिकता )अर्थात surplus को सदस्यों  में वितरित  नहीं किया      जाता है बल्कि इसे संस्था के पूंजी कोष में जोड़ा  जाता है


                

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)