लाभ न कमाने वाली संस्थाओ का मुख्या विशेस्ताए (main features or characteristics of not for profit organisation)
Author -
Prejus academy
00:20
लाभ न कमाने वाली संस्थाओ का मुख्या विशेस्ताए( (main features or characteristics of not for profit organisation)
- आलाभकारी संस्थाओ का समाज तथा अपने सदस्य के कल्याण तथा सेवा के लिए की जाती है
- ये संस्थाए कला धर्म शिक्षा खेल कूद के प्रचार प्रसार तथा प्रोहत्सहन के लिए कार्य करती है
- इनका उद्देश्य लाभ कमाना नहीं बल्कि समाज की खिदमत करना होता है
- इन संगठनो के कोष के प्रमुख स्त्रोत चंदा दान तथा सरकारी अनुदान\सहायता
- इन संगठनो का प्रबंधन समिति या कार्यकारी समिति के द्वारा होता है जिनका गठन सदस्य द्वारा होता है
- इन संस्थाओ द्वारा प्राप्ति एवं भुगतान खाता आय व्यय खाता तथा स्तिथि विवरण चिठ्ठा तैयार किया जाता है
- इन संस्थाओ के अधिशेष (आय का व्यव पर अधिकता )अर्थात surplus को सदस्यों में वितरित नहीं किया जाता है बल्कि इसे संस्था के पूंजी कोष में जोड़ा जाता है