- लाभ न कमाने वाली संगठनो /गैर व्यापारिक संस्थाओ का लेखांकन:-
Meaning for not for profit organisations
Learning Objection
Ø लाभ न कमाने वाले संगठनो / गैर आलभकारी संस्थाओ का लेखांकन :-
Ø ऐसी संस्थाए जिनकी स्थापना लाभ कमाने के
उद्देश्य से नहीं बल्कि अपने समाज अव सदस्यो का कोई निश्चित सेवा प्रदान करने के
लिए की जाती है ,आलाभकारी संस्था या गैर व्यापारिक संगठन या लाभ न कमाने वाली
संस्था कहलाती है ,ऐसी संस्थाओ में कल्ब अस्पताल पुस्लाकालय विद्यालय महाविद्यालय
,धार्मिक संस्थाए आदि सम्मिलित की जाती है
- शैक्षणिक संस्थान :- विद्यालय ,महाविद्यालय विश्वविद्यालय
- धार्मिक संस्थान :- मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा गिरिजाघर
- खेल संस्थान:- खेल कल्ब, व्यम्शाला
- सामाजिक संस्थान :- अस्पताल ,पुस्तकालय ,औषधालय
- पेशेवर व्यक्ति :- चैंबर of कॉमर्स ,शिक्षक संघ ,मेडिकल काउंसिल
Note :- इन संस्थाओ का का आय का मुख्य श्रोत सदस्यों प्राप्त चंदा एवं जनता से प्राप्त दान ,और सरकार व् सरकारी एजेंसी से प्राप्त अनुदान व् सहायता से होती है
इन साधनों का उपयोग सदस्य के उद्देश्य एवं पूर्ति व् समाज हित में होता है
