1. अवसर किसे कहते है ? इसके विभिन्न प्रकार की है ? (bseb 2020 )
उत्तर >अवसर का अर्थ वर्तमान परिस्तिथियों में सयोग से लाभ उठा लेना है | कुछ लोग इसे पहचान कर इससे लाभ उठा लेते है जब की शेष अन्य लोग लाभ नहीं उठा पते है |अवसर में स्थायित्व नहीं होता |यह कुछ दिनों के लिए आता है फिर चला जाता है उधमी अथवा साहसी अवसर की सम्भावनाओ पर विचार कर के नविन उद्योग अथवा व्यापर को मूर्त रूप देता है
सामान्य तौर पर अवसर दो प्रकार के होते है
पर्यावरण में विधमान अवसर 2. निर्मित अवसर
2 .अवसर लगत किसे कहते है ?(bseb 2010 उत्तर - व्यवसाय के किसी भी संपत्ति का प्रयोग यदि सयंत्र किया गया होता है इससे जो प्राप्ति होती है वही उस संपत्ति की अवसर लागत कहलाता है